GK Quiz in Hindi : जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी व किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए स्टेटिक जीके के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं.

GK Quiz in Hindi: हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.
सवाल 1 – अकबर और मुहम्मद बिन तुगलक किस नदी का पानी पीते थे?
(क) यमुना
(ख) कोसी
(ग) गंगा
(घ) सतलुज
जवाब (ग) गंगा
सवाल 2 – ‘मारो फिरंगी को’ का नारा किसने दिया था?
(क) बाल गंगाधर तिलक
(ख) बदरुद्दीन तैयबजी
(ग) अशफाक उल्ला खान
(घ) मंगल पांडे
जवाब (घ) मंगल पांडे
सवाल 3 – ‘देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है’ किसके द्वारा कहा गया है?
(क) भगत सिंह
(ख) अशफाक उल्ला खान
(ग) राम प्रसाद बिस्मिल
(घ) मंगल पांडे
जवाब (ग) राम प्रसाद बिस्मिल
सवाल 4 – ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ का नारा किसने दिया था?
(क) लाल बहादुर शास्त्री
(ख) अटल बिहारी वाजपेयी
(ग) महात्मा गांधी
(घ) वीर सावरकर
जवाब (ख) अटल बिहारी वाजपेयी
सवाल 5 – बताएं आखिर भारत में कौन सी नदी उल्टी दिशा में बहती है?
जवाब 5 – भारत में बहने वाली नर्मदी नदी उल्टी दिशा में बहती है.
सवाल 6. भारत की मानक समय रेखा कौन सी है ?
(क) 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा
(ख) 82.5 डिग्री उत्तरी देशांतर रेखा
(ग) 82.5 डिग्री पश्चिमी देशांतर रेखा
(घ) 22.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा
जवाब (क) 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा
सवाल 7. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ?
(क) लोकसभा स्पीकर
(ख) लोकसभा अध्यक्ष
(ग) भारत का प्रधानमंत्री
(घ) भारत का वित्त मंत्री
जवाब (ख) लोकसभा अध्यक्ष
सवाल 8. अंग्रेजों के नमक कानून के विरुद्ध महात्मा गाँधी ने कौन सा आन्दोलन शुरु किया था ?
(क) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(ख) खिलाफत आंदोलन
(ग) भारत छोड़ो आंदोलन
(घ) उपरोक्त सभी
जवाब (क) सविनय अवज्ञा आंदोलन
🛎 आप जिस विषय का टेस्ट देना चाहते हैं वो Test के सामने क्लिक करें। 👇
सामान्य ज्ञान | Click Here |
विश्व सामान्य ज्ञान | Click Here |
भारत का इतिहास | Click Here |
कर्रेंट अफेयर्स | Click Here |
NCERT Based समान्य ज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न For All Competitive Exams