आयोग ने मांग स्वीकारा
बिहार लोक सेवा आयोग ने विभिन्न स्तरों पर कुल 1,70,461 शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अभ्यर्थी इस चीज को लेकर लगातार आयोग से यह मांग कर रहे थे जिसे आप आयोग ने स्वीकार कर लिया है।
15 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
बीपीएससी ने इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई घोषित की थी, जिसे अब बढाकर 15 जुलाई तक कर दिया गया है। दूसरी तरफ, बीपीएससी ने इस भर्ती के लिए अधिसूचना 30 मई 2023 को जारी की थी।
ऐसे में शिक्षक भर्ती को लेकर इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 15 जुलाई तक अपना फॉर्म भर सकते हैं, इसके अलावा एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब बीपीएससी की भर्ती परीक्षाओं में भी ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू होगा।

सीधे भर सकते है फॉर्म
बताते चले कि OTR सिस्टम में उम्मीदवारों की डिटेल वेबसाइट पर सेव होती है जिससे किसी भी भर्ती के लिए वे सीधे फॉर्म भर सकते हैं। ऐसा हो जाने से अप्लाई करते हुए सर्वर संबंधी समस्या कम आती है।
यूपीएससी, यूपीपीएससी, आरपीएससी समेत कई आयोग ने पहले ही ओटीआर प्रणाली अपना ली है, अब बीपीएससी भी इसे जल्द लागू करने की दिशा में काम कर रही है।
बड़ी संख्या में आ रहे हैं आवेदन
सरकारी शिक्षक की इतनी बड़ी संख्या में वैकेंसी होने के कारण उम्मीदवार बढ़-चढ़कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं. 2 दिन पहले तक तकरीबन 2.95 लाख आवेदन आ चुके हैं. लास्ट डेट बढ़ने के साथ निश्चित ही संख्या में और भी बढ़ोत्तरी होगी।
ये भी पढ़ें: UP Police SI भर्ती 2023 नोटिफिकेशन वैकेंसी, डिटेल; सेलेक्शन प्रोसेस और सिलेबस समेत ये रहीं पूरी डिटेल